'50 लाख दो नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा' व्यापारी को धमकाकर मांगी 50 लाख रंगदारी, पुलिस ने दबिश देकर दो को दबोचा
वाराणसी। सिगरा थाने की पुलिस ने व्यापारी को धमकाकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटर साइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पाठक चौक थाना क्षेत्र के घुघरानी गली बांसफाटक का रहने वाला है। वहीं प्रताप घोष भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
प्रकरण के मुताबिक, सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज क्षेत्र के पंचशील नगर कॉलोनी के रहने वाले अंकित मेहरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराया था कि दो अज्ञात मोबाइल नम्बर से उनके व उनकी पत्नी के मोबाइल नंबरों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी। साथ ही न देने पर व्यापारी तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और टीम गठित कर आरोपियों को दबोचा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।