'50 लाख दो नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा' व्यापारी को धमकाकर मांगी 50 लाख रंगदारी, पुलिस ने दबिश देकर दो को दबोचा

threat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाने की पुलिस ने व्यापारी को धमकाकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटर साइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।  

threat


गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पाठक चौक थाना क्षेत्र के घुघरानी गली बांसफाटक का रहने वाला है। वहीं प्रताप घोष भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है। 

threat

प्रकरण के मुताबिक, सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज क्षेत्र के पंचशील नगर कॉलोनी के रहने वाले अंकित मेहरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराया था कि दो अज्ञात मोबाइल नम्बर से उनके व उनकी पत्नी के मोबाइल नंबरों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी। साथ ही न देने पर व्यापारी तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और टीम गठित कर आरोपियों को दबोचा। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story