दुर्गाकुंड के कबीर नगर से स्कूटी चुराने वाली छात्राएं धराईं, घूमने का मन हुआ तो चुराया
वाराणसी। दुर्गाकुंड क्षेत्र के कबीर नगर कालोनी से स्कूटी चोरी करने वाली छात्राओं को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों ने भेलूपुर पुलिस को बताया कि स्कूटी से घूमने का मन था, इसलिए महिला से चाबी मांगकर वाहन चोरी कर लिया था। स्कूल टाइम में शहर में घूमती थीं। घर जाने के समय बनारस रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड भी स्कूटी खड़ा कर देती थीं। दोनों छात्राएं ककरमत्ता की रहने वाली हैं।
कबीर नगर कालोनी में एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी स्कूटी चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि एक लड़की आई और उसने कहा कि कुछ सामान ऊपर चढ़ाना है। उनकी स्कूटी हटानी है। इसलिए उन्होंने चाबी दे दी। उसके बाद स्कूटी और लड़की लापता हो गई। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की। इस दौरान आसपास लगे 63 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद छात्राओं को चिह्नित किया गया।
पुलिस ने दोनों छात्राओं को कोर्ट में पेश करने के बाद रामनगर बाल सुधार गृह ले गई, लेकिन वहां जगह खाली न होने पर दोनों आरोपित छात्राओं को बाराबंकी बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।