चौक क्षेत्र से बाइक चुराने के बाद भाग गए थे गाजीपुर, एक माह बाद पुलिस ने 4 चोरों को दबोचा
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गली से चोरी की गई बाइक और चोरों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ ही चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा शनिवार को एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने किया।
जानकारी के मुताबिक, उक्त बाइक गुरुद्वारा गली से एक माह पूर्व हुई थी। चारों आरोपी सौरभ पाण्डेय (24 वर्ष), प्रियांशु सिंह (22 वर्ष), मनीष तिवारी (22 वर्ष), चन्दन यादव (21 वर्ष) गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं। वह बाइक चुराने के बाद गाजीपुर भाग निकले थे। इसी बीच जब वह शनिवार को वाराणसी बाइक को बेचने के लिए आए, पुलिस ने दबिश देकर उन्हें सिंधिया घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।