बिहार से वाराणसी गाजा तस्करी करने पहुंचे तस्कर हुए गिरफ्तार, 8 लाख रुपए का गाजा हुआ बरामद
वाराणसी। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के दौरान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र की पुलिस ने गाजा तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 40 किलो 50 ग्राम गाजा बरामद किया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। लंका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा तस्करो के पास से बरामद हुए गाजा की कीमत लाखों रुपए में आकी गई है।
गाजा तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी काशी जोन आर.एस.गौतम ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र की पुलिस ने अगस्त के दौरान बाइक से बिहार की तरफ से वाराणसी आ रहे दो तस्करों को हिरासत में लिया। उनके सामानों की चेकिंग करने पर तस्करों के पास से 40 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ। बरामद हुए गांजा की कीमत बाजार में करीब 8 लाख रुपए है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह बिहार से कम दाम में गांजा खरीद कर बनारस रेलवे स्टेशन के पास बचने के लिए वाराणसी जनपद पहुंचे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान विकाश कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी सिरहिश पोस्ट शिहोरिया थाना चाँद, जनपद कैमूर, बिहार, उम्र करीब 25 वर्ष और सिराज धोबी पुत्र मावल धोबी निवासी सुरहा थाना चांद, जनपद कैमूर, बिहार उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में किया है। लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार हुए तस्करों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।