बनारस में लेजर शो, म्यूजिकल पार्टी और डांस से नए साल का आज होगा शानदार वेलकम, अभी बुक कराएं अपना टिकट

happy new year
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। 31 दिसंबर और नए साल की पार्टी धमाकेदार होने वाली है। वैसे तो शहर में कई क्लब और लॉन में पार्टियां होंगी। लेकिन वाराणसी के कन्हैया विलास में नए साल का जश्न शानदार होने वाला है। 

कन्हैया विलास में आयोजित होने वाला जश्न PING INC मीडिया, मां शारदा ज्वेलर्स तेलियाबाग, अनस्टॉपेबल फिटनेस एरीना, सारनाथ टेंट हाउस, यादव इलेक्ट्रिक संयुक्त रूप से इसका आयोजन करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह आयोजन अब तक दो वॉल्यूम में हो चुका है। वहीं इस बार 2024 का स्वागत काफी जश्न के साथ होना है। 

आयोजकों के मुताबिक, इस बार का आयोजन कई मायनों में खास होने को है। इस बार कार्यक्रम में लेजर डांस शो, गेम्स, गिफ्ट, अनलिमिटेड फ़ूड, लाइव डीजे जैसी चीज़ें हैं। जिसके बाद इस आयोजन में चार चांद लगने वाले हैं। यहां 2024 का स्वागत बहुत ही शानदार और भव्य तरीके से करने की तैयारी है। 

अक्सर देखा जाता है कि नए साल की पार्टी में लोग फैमिली के साथ जाने से हिचकते हैं। लेकिन इस पार्टी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति फैमिली के साथ जा सकता है। यहां हर उम्र के लोग आकर एन्जॉय कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में सबसे खास बात यह है कि इसमें शामिल होने के लिए जो टिकट्स रखी गई हैं, वह फैमिली के लिए ही हैं। तो देर किस बात की? अभी अपना प्री-टिकट बुक कराएं और नए साल के स्वागत की तैयारी में लग जाएं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story