शिव बारात में महादेव का अभिषेक करती दिखेंगी गौरा, महाशिवरात्रि पर बाबा और गौरा करेंगी शेर व नंदी की सवारी, चल रही तैयारी 

शिव बारात
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी काशी में शिव बारात की तैयारी जोरों पर है। इस बार देवाधिदेव महादेव व गौरा 10 फीट के शेर और 14 फीट के नंदी पर सवार होंगे। वहीं गौरा महादेव का अभिषेक करती दिखेंगी। गण वाद्ययंत्र बजाते हुए शिव बारात की शोभा बढ़ाएंगे। इसके लिए प्रतिमाएं तैयार कराई जा रही हैं। बाबा व मां पार्वती के अद्भुत स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। 

महाशिवरात्रि पर काशी में शिव बारात की धूम रहेगी। हर गली-मोहल्ले से शिव बारात निकलेगी। इसको देखते हुए महादेव व मां पार्वती की प्रतिमाएं अलग-अलग थीम पर बनाई जा रही हैं। इनमें कुछ प्रतिमाएं शिव बारात में शामिल होंगी तो कुछ मंदिरों में स्थापित की जाएंग। कारीगर नंदी और बाबा की 14 फीट ऊंची प्रतिमा बना रहे हैं। इसकी लंबाई 35 फीट है। नंदी पर भगवान शिव को विराजमान कराया गया है। 

मूर्तिकारों की मानें तो पहली बार इतनी लंबी प्रतिमा बन रही है। वहीं कालभैरव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव व गौरा की झांकी सजाई जाएगी। इसमें बाबा व माता पार्वती बालरूप में दिखेंगे। बाबा और मां पार्वती के बाल रूप से प्रतिमा पहली बार बन रही है। इससे पहले इस तरह की माता सरस्वती की प्रतिमा बनी थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story