एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

shankaracharya avimukteshwaranand
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकारचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि देश भर में कट रही गौमाता के हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगवाने एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने हेतु इस बार के लोकसभा चुनाव में 76 पार्टियों से गठबंधन करके गौ गठबंधन चुनावी मैदान उतर चुका है। जिसे धर्मप्राण करोड़ों सनातनधर्मी जनता का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है। अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में करीब पचास गौ गठबंधन के प्रत्याशी गौमाता के रक्षण हेतु चुनाव लड़ रहे है।

shankaracharya avimukteshwaranand

शंकराचार्य ने कहा कि गौरक्षा की मांग के लिए 76 प्रत्याशियों को मतदान के लिए सनातनी जनता से अनुरोध कर रहा हूं। गौमाता के रक्षा हेतु संकल्पित होकर अपने घोषणा पत्र में शामिल करके सनातन के प्रति समर्थित रहने वाले प्रत्याशियों को ज्योतिष पीठ अपना समर्थन दे रहा है। 

shankaracharya avimukteshwaranand

गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन में 39 दल और इंडिया गठबंधन में 41 दल सम्मलित हैं। वहीं गौ गठबंधन में 76 दलों ने अपनी निष्ठा व समर्पण प्रदर्शित कर समाहित होना स्वीकार किया है। शंकराचार्य सरस्वती के मुताबिक, गौ गठबंधन को मतदान करने वाली सनातनी जनता पुण्य की भागी बनेंगी। वहीं इसके उलट गौभक्ति न प्रदर्शित करने वाले व गोकशी में सम्मलित अन्य दलों को मतदान करने वाली जनता पाप की भागी बनकर नर्कवासी बनेगी। काशी में गौ गठबंधन ने युग तुलसी पार्टी के परम् गौभक्त शिवकुमार कोली शेट्टी को अपना समर्थन प्रदान किया है। जिनका चुनाव निशान रोडरोलर है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story