काशी में गैस हुई सस्ती: गेल ने की सीएनजी और पीएनजी दरों में कटौती, लाखों उपभोक्ताओं को राहत

वाराणसी। गेल इंडिया लिमिटेड ने काशीवासियों को राहत देते हुए घरेलू पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) और सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में कमी की है। नई दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गई हैं, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
गेल के उपमहाप्रबंधक प्रवीण गौतम ने बताया कि घरेलू पीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है। पहले यह दर 52.47 रुपये प्रति एससीएम थी, जो अब घटकर 49.97 रुपये हो गई है। वहीं सीएनजी की कीमत में 1 रुपये की कमी की गई है। अब सीएनजी 86.67 की बजाय 85.67 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।
इसी प्रकार वाणिज्यिक पीएनजी, जो रेस्तरां, होटल जैसे व्यवसायिक उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है, उसकी कीमत 64.69 रुपये से घटाकर 59.29 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। यानी इसमें 5.40 रुपये प्रति एससीएम की बड़ी राहत दी गई है।
गेल अधिकारियों के अनुसार, गैस आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचा लगभग तैयार हो चुका है। वाराणसी में अब तक 46,000 से अधिक घरों में पाइप से घरेलू गैस की आपूर्ति की जा रही है। कुल एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता इस सुविधा से लाभान्वित होंगे।
वहीं सीएनजी सेक्टर में फिलहाल 37 स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जिनमें दो फ्लोटिंग स्टेशन नमो घाट और रविदास घाट पर स्थित हैं। इन स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग 37,500 से अधिक वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति हो रही है। इनमें 15,000 से ज्यादा कारें, 22,000 ऑटो रिक्शा, और लगभग 500 बसें, ट्रक और सीएनजी बाइक शामिल हैं। गेल की इस दर कटौती से न केवल घरेलू रसोई पर खर्च घटेगा, बल्कि सीएनजी वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। इससे स्वच्छ ईंधन के प्रति लोगों की रुचि और जागरूकता भी बढ़ेगी।