वाराणसी के 100 वर्ष पुराने मालगोदाम पर गरजा नगर निगम का बुलडोजर, आस-पास के गोदाम मालिकों ने जताई आपत्ति

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में जर्जर मकानों के खिलाफ नगर निगम अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में कैंट क्षेत्र स्थित पुराना मालगोदाम के पास गुडशेड बाजार में ध्वस्तीकरण की कारवाई की गई। वहां मौजूद मजदूरों को वहां से हटाया गया और बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शासनादेश द्वारा तहबाजारी व्यवस्था समाप्त कर दी गयी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा किरायेदारों का दैनिक तहबाजारी आवंटन निरस्त किया जा चुका है। उक्त गुडशेड बाजार का भवन लगभग 80 से 100 वर्ष पुराना है। भवन की दीवारें एवं छत काफी जर्जर हो चुके है, एवं क्षतिग्रस्त है, जो गिराऊ स्थिति में थी।

Varanasi news 

जर्जर भवन होने के कारण किया गया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 

मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि भवन एवं दीवार जर्जर होने के कारण भविष्य में कभी भी गिर सकता था। जर्जर भवनों के गिरने से जान-माल की हानि होने की प्रबल सभावना थी इसलिए जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से माल गोदाम की जर्जर भवनों को गिराया जा रहा हैं‌। उन्होंने बताया कि यहां पर मजदूर अपने सामानों को रखते थे और कुछ मजदूर यहां पर रहते भी थे जिनको हटा दिया गया था और चेतावनी दी गई थी। नगर निगम ने दो बुलडोजर लगाकर पूरे क्षेत्र के इमारत को ध्वस्त कराया। 

Varanasi news

मालगोदाम में स्थित गोदाम मालिकों ने जताई आपत्ति 

मालगोदाम क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने कहां कि कैंटोनमेंट प्रशासन ने हमें जमीन लीज पर दी है। जिसकी याचिका कोर्ट में डाली गई है लेकिन फिर भी नगर निगम कैंटोनमेंट की जमीन को ध्वस्त कर रहा है। लोगों ने यहां भी आरोप लगाया कि नगर निगम जिस भवन को दिखाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई करने पहुंचा था उसको ध्वस्त न करते हुए आसपास के गोदाम को गिराना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि कैंटोनमेंट प्रशासन ने जो तोड़ने का अधिकार नगर निगम को दिया है वहीं तोड़ा जाए।

Varanasi news

Varanasi news

Varanasi news

Varanasi news

Varanasi news

Varanasi news

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story