मंडुवाडीह में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, विरोध के बाद भी तोड़े गये कई पक्के दुकान

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीडब्ल्यूडी विभाग के ओर से मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को चौड़ीकरण को लेकर दुकानदारों के विरोध के बाद भी दर्जनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। 

varanasi

दुकानदारों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा बिना कोई सूचना दिए अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने उनके दुकान में मौजूद जरूरी सामानों पर भी बुलडोजर चलवा दिया। ज्ञात हो कि मडुवाडीह ककरमत्ता रोड का चौड़ीकरण होना है, जिसके लिए अतिक्रमित भवनों और व्यवसायिक दुकानों को हटाने के लिए वाराणसी प्रशासन ने लिखित और मौखिक रूप से स्थानीय दुकानदारों और भवन स्वामियों को अतिक्रमित हिस्सों को तोड़ने हेतु नोटिस तामिल करवा दिया था. इसके बावजूद स्थानीय दुकानदारों और भवन स्वामियों के कान पर जू भी नहीं रेंगने की वजह से मंगलवार को  वीडीए की टीम ने पक्के निर्माणों वाले दुकानों को बुलडोजर से गिराने का कार्य आरम्भ कर दिया।

varanasi

व्यवसायिक और आवासीय भवनों को तोड़ने के लिए सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने शुरुआत में विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल देखकर स्थानीय लोगो के हौसले पस्त हो गए। इस दौरान पुलिस और वीडीए ने लगभग चार दर्जन आवासीय व व्यवसायिक भवनों को बलपूर्वक हटा दिया। प्रशासन का कहना था कि समय और मौका सभी को प्रयाप्त रूप से दिया गया परन्तु दुकानदारों ने सरकारी फरमान को हल्के में ले लिया था जिसके फलस्वरूप प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story