वाराणसी में 1 करोड़ का गांजा पकड़ाया, STF ने तस्कर को भी दबोचा, उड़ीसा से बनारस के रास्ते पंजाब में करता था सप्लाई
गिरफ्तार आरोपी महेश मिश्रा धौरहरा, थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। वह ट्रकों में भरकर गांजा सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से 400 किलोग्राम अवैध गांजा, ट्रक, एक मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने उसे डाफी टोल प्लाजा से प्रयागराज की ओर जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप लेकर एक ट्रक पंजाब की ओर जा रहा है। इस पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर डाफी टोल प्लाजा पर जाल बिछाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब ट्रक को रोका गया, तो उसकी तलाशी में 400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर महाराष्ट्र और पंजाब में तस्करी करता है। इस अवैध कारोबार के लिए उन्हें प्रति क्विंटल 1,25,000 रुपये मिलते हैं। गिरोह का एक अन्य सदस्य फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी में मुकदमा संख्या 474/2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29/60 में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है, और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।