माफिया मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, यूपी के कई जिलों में पुलिस अलर्ट, गाजीपुर, मऊ और बांदा में धारा 144 लागू
बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी गुरुवार को अचानक से बेहोश होकर गिर गया था। मंगलवार की अपेक्षा गुरुवार को मुख़्तार की हालत ज्यादा ख़राब थी। उसे 14 घंटे ICU में रखकर ईलाज किया गया। गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि यूज़ जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर के सामने भी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। उसे उल्टी हुई और पुराने डॉक्टर को बुलाया गया। इसके बाद सिचुएशन कण्ट्रोल न होने पर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मुख़्तार की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों की टीम मुख़्तार अंसारी के ईलाज में लगाई गई थी।
मुख़्तार अंसारी के मौत के बाद यूपी के कई जिलों में अलर्ट बढ़ा दी गई है। शासन के ओर से गाजीपुर, मऊ और बांदा में धारा 144 लागू कर दिया गया है। यहां पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।