गंगोत्री क्रूज पहुंचा काशी, पर्यटकों को मिलेंगी फाइव स्टार जैसी सुविधाएं

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फाइव स्टार सुविधाओं से लैस गंगोत्री क्रूज वाराणसी पहुंच गया है। यह क्रूज अलकनंदा क्रूज लाइन का सबसे बड़ा क्रूज है। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। एक बार में 200 पर्यटक इस पर सवार होकर सैर कर सकेंगे। 

गंगोत्री क्रूज की लंबाई 55 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। 24 कमरों वाले क्रूज में जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सनडेक जैसी सुविधाएं हैं। इसमें एक बार में 200 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं। क्रूज के एसी कमरों में खिड़कियां लगाई गई हैं, ताकि पर्यटक गंगा की लहरों और घाटों के खूबसूरत नजारे का अवलोकन कर सके। 

जल प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पर्यटक इस क्रूज की बुकिंग 3 से 6 दिन के लिए कर सकते हैं। यह बनारस से प्रयागराज तक सैर कराएगा। क्रूज जल की सतह से 12 फीट ऊंचा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यात्रा की दूरी बढ़ाई जा सकती है। अधिकारियों को उम्मीद है कि गंगोत्री क्रूज से जल परिवहन को नया आयाम मिलेगा।

Share this story