वाराणसी आएगा फाइव स्टार सुविधाओं से लैस गंगोत्री क्रूज, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए अलकनंदा क्रूजलाइन का एक और लग्जरी क्रूज गंगोत्री 28 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगा। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रूज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार के जलक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। जल्द ही वाराणसी पहुंचने वाला है। क्रूज में सवार होकर सैलानी गंगा किनारे की अनुपम छटा और घाटों का नजारा देख सकते हैं। इससे वाराणसी के पर्यटन उद्योग को नया आयाम मिलेगा। 

चार मंजिला इस क्रूज में 24 आलीशान कमरे, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सन डेक जैसी फाइव स्टार सुविधाएं मौजूद हैं। यह पहला ऐसा आवासीय क्रूज होगा, जो वाराणसी में पर्यटकों को होटल जैसा लग्जरी अनुभव गंगा की लहरों पर प्रदान करेगा।

अलकनंदा क्रूजलाइन के प्रबंधक विकास मालवीय ने जानकारी दी कि क्रूज का संचालन रविदास घाट से किया जाएगा। पर्यटक वाराणसी से मिर्जापुर, चुनार किला, विंध्याचल और प्रयागराज तक की जलयात्रा का आनंद ले सकेंगे। 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला यह क्रूज एक बार में 200 यात्रियों को सफर की सुविधा देगा, जबकि 48 लोग इसमें एक साथ रुक भी सकते हैं।

गंगोत्री क्रूज में तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक की बुकिंग कराई जा सकती है। यह क्रूज गंगा के सौंदर्य और वाराणसी के घाटों को नजदीक से देखने के साथ-साथ यात्रियों को एक यादगार अनुभव देगा। इसका आगमन वाराणसी में पर्यटन के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

Share this story