तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, चेतावनी बिंदु छूने को आतुर गंगा, अलर्ट पर जल पुलिस और NDRF
वाराणसी। पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और प्रकृति का कोप जारी है। भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इसका असर अब तटवर्ती इलाकों में भी दिखने लगा है। पहाड़ों पर बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में काफी तीव्र गति से वृद्धि हो रही है।
वाराणसी में पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार काफी तेज रही। गंगा का जलस्तर 66 मीटर के ऊपर पहुंच गया। घाटों की सीढ़ियों पर पानी चढ़ने लगा है। गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। वाराणसी में गंगा चेतावनी बिंदु से मात्र चार मीटर नीचे बह रही हैं। मंगलवार की सुबह जलस्तर 66.16 मीटर रिकार्ड किया गया। इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को छू लेगा।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही तटवर्ती इलाकों में दुश्वारियां भी बढ़ने लगी हैं। इस बार चौथी बार दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल बदला गया। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल सोमवार को चौथी बार बदला गया। वहीं घाट किनारे स्थित मंदिर भी पानी में डूब गए हैं। गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। गंगा में नौकायन पर नजर रखी जा रही है। वहीं लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट हो गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।