बनारस में दिसंबर तक साफ हो जाएंगी गंगा, बंद होंगे नाले, अपर मुख्य सचिव की मीटिंग में बनी रणनीति

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा नदी की सफाई के लिए शहर में गिरने वाले सभी नालों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक गंगा का पानी साफ नजर आने लगेगा। उन क्षेत्रों में, जहां अभी तक सीवरेज लाइन नहीं बिछाई गई है, जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए। 

उन्होंने शहर में सीवरेज और ड्रेनेज की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि दिसंबर तक गंगा की स्वच्छता सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि 2025 की शुरुआत में होने वाले महाकुंभ के दौरान, वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगा का अनुभव हो। 

vns

बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक शहर में मात्र 1.56 लाख घरों को सीवरेज से जोड़ा गया है, जबकि सात एसटीपी (स्टेप ट्रीटमेंट प्लांट) 420 एमएलडी की क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही, 80 नालों में ओवरफ्लो की समस्या को हल करने के निर्देश भी दिए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि कई इलाकों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से पाइपलाइन बिछाने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कहीं-कहीं सीवरेज का डिजाइन भी गलत तरीके से किया गया है। 

समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी को नियुक्त करने का सुझाव दिया गया, जो सर्वेक्षण कर सही परियोजना तैयार करेगी। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story