तीन दिन की वृद्धि के बाद स्थिर हुआ जलस्तर, चेतावनी बिंदु से दो मीटर नीचे हैं गंगा
वाराणसी। तीन दिन की वृद्धि के बाद गंगा का जलस्तर शनिवार को स्थिर हो गया। हालांकि गंगा का जलस्तर 68 मीटर से ऊपर है, जो चेतावनी बिंदु से मात्र दो मीटर नीचे है। शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर 68.3 मीटर रिकार्ड किया गया।
गंगा के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से वृद्धि हो रही थी। बुधवार को पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा था। वहीं गुरुवार को तीन सेमी प्रति घंटा और शुक्रवार को एक सेमी प्रति घंटा रफ्तार रही। शनिवार को जलस्तर में वृद्धि थम गई। इससे तटवर्ती इलाके के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ, जल पुलिस की टीम भी गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं वरूणा के जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है। अगस्त के शुरूआती दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट डूब गए थे। वहीं आसपास के इलाके जलमग्न थे। अभी पानी पूरी तरह उतरा भी नहीं है। इसी बीच फिर जलस्तर बढ़ने लगा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।