वाराणसी में चार दिन वृद्धि के बाद स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर, हो रही निगरानी

वाराणसी। बीते चार दिनों में गंगा का जलस्तर वाराणसी में तेजी से बढ़कर करीब 15 फीट तक ऊपर आ गया है, जिससे तटीय इलाकों में हलचल तेज हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि अब जलस्तर स्थिर होने के संकेत दिखने लगे हैं।
शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा 62.58 मीटर पर बह रही हैं। यह जलस्तर बीते 24 घंटे से लगभग स्थिर बना हुआ है। हालांकि बीते कुछ घंटों में जलस्तर में लगभग 6 सेंटीमीटर की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि वाराणसी में गंगा का खतरे का निशान 71.262 मीटर है, जबकि चेतावनी स्तर 70.262 मीटर पर है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर इन दोनों स्तरों से काफी नीचे बना हुआ है, जिससे फिलहाल बाढ़ का कोई तत्काल खतरा नहीं है।
जलस्तर में हालिया तेजी की वजह लगातार बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से बढ़ा हुआ पानी माना जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और तटवर्ती इलाकों में नजर बनाए हुए है। स्थानीय लोग भी एहतियातन सतर्कता बरत रहे हैं।