वाराणसी में 5 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, दशाश्वमेध घाट का आरती स्थल डूबा
- ललिता घाट के रैंप पर चढ़ा पानी, रत्नेश्वर महादेव मंदिर डूबा
- रविवार को 10 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हो रही थी वृद्धि
- एनडीआरएफ, जलपुलिस की टीम कर रही निगरानी, बढ़ाई सतर्कता
वाराणसी। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। दशाश्वमेध घाट का आरती स्थल डूब गया है। ललिता घाट के रैंप पर पानी चढ़ गया। वाराणसी में गंगा का जलस्तर सोमवार 61.79 मीटर रिकार्ड किया गया।
कई दिनों तक गंगा का जलस्तर स्थित रहा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के चलते शनिवार से जलस्तर में वृद्धि शुरू हुई। एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ना शुरू हुआ। वहीं दूसरे दिन रविवार को जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार 10 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गई। सोमवार को भी पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। इससे जलस्तर अब 62 मीटर के करीब पहुंच गया है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती इलाके के लोग सजग हो गए हैं।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। इस लिहाज से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से अभी करीब 9 मीटर नीचे है। हालांकि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। एनडीआरएफ, जलपुलिस की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।