वाराणसी में फिर बढ़ने लगीं गंगा, एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर
वाराणसी। कई दिनों तक स्थिर रहने और गिरावट के बाद बुधवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा। एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार की सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 64.74 मीटर रिकार्ड किया। जलस्तर बढ़ने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर पिछले सप्ताह सोमवार से गिर रहा था। एक सप्ताह में लगभग 4 मीटर जलस्तर खिसका। वहीं रविवार को जलस्तर में गिरावट थम गई। रविवार से मंगलवार तक जलस्तर स्थिर रहा। बुधवार से जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। पिछले दिनों जलस्तर बढ़कर 69 मीटर तक पहुंच गया था। घाट और तटवर्ती इलाके डूब गए थे। इससे चुनौती बढ़ गई थी। फिलहाल एनडीआरएफ, जल पुलिस की टीम गंगा के जलस्तर की निगरानी कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।