बढ़ाव पर गंगा का जलस्तर, 3 सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रहा पानी, तटवर्ती इलाके के लोगों की बढ़ी मुसीबतें
केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.74 मीटर हो गया। हालांकि सोमवार की अपेक्षा जलस्तर में बढ़ोतरी आधी हो गई है। बीते सोमवार को 6 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था जो आज 3 सेंटीमीटर प्रति घण्टा हो गया। हालांकि आने वाले दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
गंगा किनारे रहने वाले लोगों की बढ़ी धड़कनें
जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे ढाब क्षेत्र में रहने वाले लोगों की धड़कन बढ़ने लगी है। लोग अब रहने के लिए उचित स्थान भी तलाशने लगे हैं। हालांकि अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा है। खतरे के निशान पहुंचने के बाद लोगों में अलर्ट जारी कर दिया जाता है। गंगा का जल स्तर पढ़ने के साथ में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट हो जाती है और लोगों को अलर्ट करने लगती है।
कई चौकियां गंगा में डूबी
गंगा में बढ़ोतरी के कारण घाटों पर पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों की चौकियां भी डूब गई हैं। दशाश्वमेध घाट पर कई पुरोहितों की चौकी आधे पानी में डूबी नजर आई तो वहीं दूसरे कुछ घाटों पर पुरोहित इसे हटाते भी नजर आए। स्थानीय पुरोहित विकास ने बताया कि गंगा का जलस्तर पिछले 36 घण्टे में बहुत तेजी से बढ़ा है। जिससे घाट किनारे की पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।
बड़े नाव के संचालन पर भी लग सकती है रोक
पुरोहितों के अलावा गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें है। छोटे नाव का संचालन पहले ही बन्द हो चुका है और अब गंगा का जलस्तर इसी तेजी से बढ़ता रहा तो बड़े नाव के संचालन पर भी अगले 24 से 48 घण्टो के भीतर रोक लग सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।