वाराणसी में गंगा के जलस्तर में गिरावट, घाटों से उतर रहा पानी, कीचड़ और मिट्टी से बढ़ी परेशानी
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में पिछले कई दिनों से गिरावट का दौर जारी है। घाटों से गंगा का पानी उतर रहा है। हालांकि, अपने पीछे कीचड़ और मिट्टी छोड़कर जा रहा है। इससे लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है। रविवार की सुबह 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में गिरावट हो रही है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 65.02 मीटर रिकार्ड किया गया।
गंगा के जलस्तर में लगभग एक सप्ताह से गिरावट हो रही है। तेजी से पानी घट रहा है। जो घाट पहले पानी में डूबे थे, अब वहां से पानी उतर रहा है। हालांकि पानी हटने के साथ ही घाटों पर कीचड़ और मिट्टी का आलम है। फिलहाल गंगा के जलस्तर की निगरानी हो रही है। अभी सितंबर माह तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि की संभावना रहती है। ऐसे में अभी घाटों की सफाई कराई गई और फिर जलस्तर बढ़ा तो स्थिति पहले जैसी हो जाएगी।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में निगरानी की जा रही है। केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ, जल पुलिस की टीम गंगा की निगरानी कर रही है। जलस्तर में गिरावट के साथ ही गंगा में नौका संचालन की भी अनुमति दी गई है, लेकिन अभी सिर्फ बड़ी नौका और मोटर बोट ही गंगा में चलेंगी। छोटी नावों के संचालन पर रोक है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।