वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटा, घाटों पर सफाई अभियान शुरू, तीन सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से घट रहा जलस्तर

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट जारी है, जिससे तटवर्ती इलाकों के निवासियों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को जलस्तर घटने की रफ्तार और तेज रही, जहाँ प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर की दर से जलस्तर में कमी देखी गई। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 65.36 मीटर दर्ज किया गया। 

varanasi

गौरतलब है कि सोमवार से ही जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है। जलस्तर बढ़ने से पहले घाटों पर पानी भर गया था, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों के लोग परेशान थे। कई स्थानों पर आसपास के इलाके भी जलमग्न हो गए थे। अब जबकि गंगा का जलस्तर घट रहा है, लोग राहत महसूस कर रहे हैं। 

वाराणसी में गंगा के चेतावनी बिंदु का स्तर 70.262 मीटर है, जबकि खतरे का बिंदु 71.262 मीटर पर है। केंद्रीय जल आयोग के साथ एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें जलस्तर की लगातार निगरानी कर रही हैं। 

varanasi

जलस्तर में गिरावट के साथ ही घाटों पर नाविकों और सेवा समितियों ने सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया है। जलस्तर बढ़ने पर घाटों पर सिल्ट जमा हो जाती है, जो घटते जलस्तर के साथ साफ की जानी आवश्यक हो जाती है। यह सिल्ट लोगों के आने-जाने में समस्याएं उत्पन्न करती है, और पर्यटकों को नावों पर बैठने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, घाटों की सफाई बिना नगर निगम का इंतजार किए ही नाविकों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।

varanasi

हालांकि, अभी तक सभी घाटों की सफाई नहीं हो पाई है। सिल्ट के कारण कई घाटों के बीच संपर्क टूटा हुआ है, जिससे पाटों को भी समस्याएं हो रही हैं। वाराणसी के वरुणा और असि के बीच कुल 84 घाट हैं, जिनमें से कुछ ही घाटों की सफाई पूरी हो पाई है, जबकि बाकी घाट अभी भी सिल्ट से ढके हुए हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story