वाराणसी में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा गंगा का जलस्तर, तटवर्ती इलाकों में राहत
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। मंगलवार को जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घट रहा है। इससे तटवर्ती इलाकों के लोगों ने राहत महसूस की है।
गंगा का जलस्तर इस समय घटाव पर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर घट रहा है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 67.3 मीटर रिकार्ड किया गया। जलस्तर घटने से आसपास रहने वाले लोगों ने राहत महसूस की है।
वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में देखा जाए तो जलस्तर इस समय चेतावनी बिंदु से लगभग तीन मीटर नीचे है। वैसे, एनडीआरएफ, जल पुलिस की टीम निगरानी कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।