वाराणसी में अब डराने लगी हैं गंगा, वार्निंग लेवल के पास पहुंचा जलस्तर, लोग जता रहे 1978 का रिकॉर्ड टूटने की आशंका

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और शहर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वर्तमान में जलस्तर 69.92 मीटर पर है और यह प्रति घंटा 4 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा और वरुणा नदियों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने की आशंका है।

write a news in hindi with headline and subheadings in paragraphs

केंद्रीय जल आयोगी की रिपोर्ट के बाद स्थानीय लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि आने वाले दो-चार दिन तक अगर यही हालात रहे हो जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर सकता है। यह स्थिति 1978 के रिकॉर्ड जलस्तर 73.901 मीटर के करीब होगी, जब वाराणसी में भीषण बाढ़ ने तबाही मचाई थी। बता दें कि बनारस में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का निशान 71.262 मीटर है, जो जल्द ही पार हो सकता है।

 बाढ़ का खतरा

प्रशासन ने गंगा और वरुणा नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। निवासियों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं।

Share this story