गंगा सेवा निधि का अनोखा अभियान, 1100 दीपों से ‘100% मतदान करें’ लिख मतदान के लिए किया गया प्रेरित
लोकसभा चुनाव को लेकर यूं तो प्रशासन ही नहीं, तमाम संस्थाएं शत प्रतिशत मतदान के लिए अपने-अपने तरीके से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। बीते छ: चरणों के चुनाव के दौरान जिस तरीके से मतदान प्रतिशत का रुझान आया। उससे स्थानीय प्रशासन की पेशानी पर बल पड़ गया। भीषण गर्मी में मतदाताओं के न निकलने की वजह से भी प्रशासन घबराया हुआ है।
ऐसे में दशाश्वमेध घाट की इस पहल में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि सातवें और अंतिम चरण के लिए वाराणसी में मतदान होना है। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार के इस अभियान में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव हनुमान यादव, सदस्य अरुण अग्रवाल समेत काशी के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की साथ ही बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।