गंगा आरती कराने वाली संस्था ने हाथ जोड़ कर श्रद्धालुओं से की विनती, जरूरी न हो तो कुम्भ के बाद न आएं काशी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी का रुख कर रहे हैं, जिससे यहां भी अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में शामिल होने के लिए भी पहुंच रहे हैं। लेकिन घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गंगा सेवा निधि ने एक ज़रूरी अपील की है।

ganga aarti

दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन मां गंगा की भव्य आरती कराने वाली गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वे कुछ दिनों के लिए गंगा आरती में शामिल होने के लिए अपनी यात्रा को स्थगित करें। उनका कहना है कि वर्तमान में घाटों की क्षमता से अधिक भीड़ उमड़ रही है, जिससे श्रद्धालुओं को आरती के दौरान असुविधा हो सकती है। इस दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है, ऐसे में कुछ दिनों के लिए काशी न आएं।

ganga aarti

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लग रही दो किमी लंबी लाइन

वाराणसी में पहले से ही बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए दो किलोमीटर तक लंबी कतारें लग रही हैं। कालभैरव मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। ऐसे में गंगा घाटों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है।

varanasi crowd

कुछ दिनों बाद आराम से करें मां गंगा के आरती का दिव्य दर्शन

गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालु यदि संभव हो तो कुछ दिनों बाद वाराणसी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि वे आराम से मां गंगा की आरती का दिव्य दर्शन कर सकें। प्रशासन भी भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील कर रहा है।

देखें वीडियो 

varanasi crowd

Share this story