वाराणसी में 10 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहीं गंगा, 60 मीटर से ऊपर जलस्तर 

Ganga
WhatsApp Channel Join Now

- कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में शुरू हुई वृद्धि
- तटवर्ती इलाके में सतर्कता, केंद्रीय जल आयोग जलस्तर पर रख रहा नजर
- एनडीआरएफ व जल पुलिस की टीम कर रही निगरानी, बाढ़ से निबटने की हुई तैयारी 

वाराणसी। कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है। रविवार को जलस्तर 10 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में जलस्तर बढ़कर 60.01 मीटर पर पहुंच गया है। जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 10 मीटर नीचे है। फिर भी निगरानी बढ़ा गई है। 

गंगा का जलस्तर स्थिर था। शनिवार को मामूली वृद्धि हो रही थी। हालांकि रविवार को पानी बढ़ने की रफ्तार तेज हो गई। एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर उपर आ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह 10 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा था। 

वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 10 मीटर नीचे है। ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं। हालांकि केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ, जल पुलिस नजर रख रही है। ताकि किसी भी प्रकार की चुनौती से निबटा जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story