वाराणसी में गंगा के बढ़ने की रफ़्तार हुई कम, 15 घाट जलमग्न, खतरे के निशान से एक मीटर दूर बह रही गंगा

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहाड़ों पर हो रही बारिश से पूर्वांचल में गंगा उफान पर हैं। वाराणसी समेत यूपी के 20 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इन जिलों में 20 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 

varanasi news

वाराणसी में गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है। हालांकि इसकी रफ़्तार में मंगलवार को काफी कमी आई है। सोमवार को जहां गंगा का पानी 5 सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रही थी, वहीं मंगलवार को गंगा के बढ़ने की रफ़्तार एक सेमी प्रति घंटे की रही। जिससे तटवर्ती इलाकों के लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन गंगा के बढ़ने के कारण लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आईं। 

varanasi news

वाराणसी में गंगा का पानी इस समय खतरे के निशान से केवल एक मीटर की दूरी पर है। काशी का प्राचीन रत्नेश्वर महादेव मंदिर पानी में डूब गया है। यह दुनिया का पहला झुका हुआ मंदिर है। काशी के 15 घाट भी जलमग्न हो गये हैं। कई घाटों का संपर्क टूटता सा नजर आ रहा है। अस्सी और दशाश्वमेध घाट के आरती स्थल तक पानी पहुंच चुका है। 

varanasi news

बाढ़ के जानकारों की मानें तो अभी गंगा में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। अभी तो यह मानसून की शुरुआत है। अभी पूरे बरसात भर गंगा में उतार चढ़ाव लगा रहेगा। 

varanasi news

r

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story