Ganga Pushkaram 2023 : महोत्सव में आए श्रद्धालु को आई गंभीर चोट, एनडीआरएफ टीम ने किया उपचार

वाराणसी। गंगा पुष्करम महोत्सव (Ganga Pushkaram 2023) में भाग लेने के लिए नारद घाट पहुंचे श्रद्धालु का पैर सीढ़ियों से फिसल गया। इससे गिरकर गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने तत्काल श्रद्धालु का प्राथमिक उपचार किया। श्रद्धालु की तबीयत अब काफी बेहतर बताई जा रही है।
गंगा पुष्कर महोत्सव में दक्षिण भारत से श्रद्धालु बड़ी तादाद में वाराणसी पहुंच रहे हैं। गंगा घाटों पर स्नान एवं पूजन आदि के लिए लोगों की संख्या सामान्य मौकों से अधिक बढ़ गई है। इसके चलते घाटों पर एनडीआरएफ वाराणसी की अतिरिक्त टीमें उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तैनात की गई हैं। बुधवार को गंगा पुष्कर महोत्सव के दौरान तेलंगाना प्रांत के रंगारेड्डी जिले से आए प्रसाद शर्मा (73) नारद घाट पर सीढ़ियों से फिसल गए। इससे उनके सिर एवं पीठ में गंभीर चोटें आ गईं। सिर से खून बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मी मेडिकल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। तत्काल रक्त स्त्राव को रोक कर ड्रेसिंग और बेन्डेज़ कर दिया गया। उपचार के बाद श्रद्धालु की हालत ठीक है।
गंगा पुष्कर महोत्सव में दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा-सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ के बचावकर्मी तेलुगू भाषा के माध्यम से घाटों पर स्नान एवं अन्य गतिविधियों के लिए आए लोगों को नियंत्रण कक्ष और मोटर बोट के माध्यम से आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर एनडीआरएफ का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगातार लोगों को मेडिकल सुविधा भी प्रदान कर रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।