गंगा महोत्सव: डीएम व पुलिस कमिश्नर ने नमो से अस्सी घाट तक किया निरीक्षण, सीएम कार्यक्रम के मद्देनजर बनाई रणनीति, अधिकारियों को सौंपे दायित्व

WhatsApp Channel Join Now
-    डीसीपी वरुणा बने अस्सी घाट प्रभारी, एडीसीपी काशी को जल पुलिस की जिम्मेदारी

-    घाट किनारे दलदल साफ़ करने के लिए ठेकेदारों को दी चेतावनी

-    गंगा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता: पुलिस कमिश्नर

-    बिना लाइफ जैकेट गंगा में न उतरे कोई नाविक: सीपी

वाराणसी। जनपद में गंगा महोत्सव और देव दीपावली की भव्य तैयारी को लेकर अस्सी घाट व नमो घाट का जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग से नमो घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली, इसके बाद अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। 

NAMO GHAT

अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक निरीक्षण करते हुए, पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम के ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन समाप्त होते ही सभी बैरिकेडिंग को हटा लिया जाए ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, घाट किनारे के दलदल को साफ करने के लिए ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी गई है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने नमो घाट के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी।

NAMO GHAT

गंगा महोत्सव में गंगा आरती और भारी भीड़ को देखते हुए डीसीपी वरुणा को अस्सी घाट का प्रभारी और एडीसीपी काशी को जल पुलिस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया कि देव दीपावली के दौरान किसी भी नाविक को बिना लाइफ जैकेट गंगा में उतरने की अनुमति न हो; यदि ऐसा पाया गया, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, घाटों पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने और साधारण कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती का भी आदेश दिया गया है।

NAMO GHAT

अधिकारी द्वय ने घाटों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर तीर्थ पुरोहितों से भी आवश्यक निर्देश लिए, ताकि आयोजनों में किसी को कोई परेशानी न हो। लाइटिंग ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि तारों की समय रहते जाँच हो, ताकि किसी भी प्रकार का खुला तार न मिले और सुरक्षा बनी रहे। इसके अलावा नमो घाट पर कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रित करने को भी निर्देशित किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न होने पाए।

NAMO GHAT

गंगा आरती समिति के श्रवण मिश्रा के साथ बातचीत में यह चर्चा हुई कि देव दीपावली के समय अस्सी घाट पर अत्यधिक भीड़ रहती है, इसलिए यहां से बाहर निकलने के उचित रास्ते सुनिश्चित किए जाएं। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ को व्यवस्थित ढंग से बाहर निकालने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

NAMO GHAT
ASSI GHAT

ASSI GHAT

ASSI GHAT

ASSI GHAT

ASSI GHAT

Share this story