काशी में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम बंधुओं ने श्रद्धालुओं पर की पुष्प वर्षा
वाराणसी। सावन सोमवार के दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को रात से ही लाइन में लगे शिव भक्तों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया। पानी की बोतलें बांटी। इसके जरिये आपसी सौहार्द और धार्मिक सहिष्णुता की मिशाल पेश की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक जारी रहेगा।
सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन को रात 12 बजे से ही भक्त लाइन में लग गए थे। हरह-हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा। सोमवार की भोर में बाबा की मंगला आरती हुई। इसके बाद ही दर्शन-पूजन व जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया। इस दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प बरसाए। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भी लाइन में लगे शिव भक्तों व कांवड़ियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिशाल पेश की।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक जारी रहेगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक अमला अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। रात में शयन आरती के साथ ही बाबा का दर्शन-पूजन थमेगा। सावन मास में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।