41.23 करोड़ से काशी के गंगा घाटों का होगा कायाकल्प, अस्सी घाट पर बनेगा आरती स्थल और मंडप, पर्यटन विभाग की पहल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के ऐतिहासिक घाटों का सौंदर्यीकरण और पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 41.23 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है, जिसमें से 16 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। अस्सी घाट पर मंडप और आरती स्थल बनेगा। वहीं अन्य घाटों पर भी पूजा स्थल निर्माण के साथ ही कायाकल्प किया जाएगा। 

अस्सी घाट पर होगा निर्माण 
योजना के तहत अस्सी घाट पर विशेष मंडप और आरती स्थल बनाया जाएगा, जिससे विशिष्ट अतिथि और श्रद्धालु आसानी से पूजन कर सकें। अन्य प्रमुख घाटों पर भी पूजन और आरती स्थलों का निर्माण होगा। श्रद्धालुओं के लिए बैठने की सुविधा, संपर्क मार्ग, पत्थर की कलाकृतियां और साइनेज जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत भी इस परियोजना का हिस्सा होगी।

vns

इन घाटों का होगा कायाकल्प 
पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय ने काशी के घाटों की सुंदरता को बरकरार रखते हुए आधुनिक सुविधाओं को विकसित करने की योजना बनाई है। दशाश्वमेध घाट के जीर्णोद्धार और पर्यटन सुविधाओं के लिए 8.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, गोला घाट से नमो घाट तक पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए 6.18 करोड़, अस्सी से संत रविदास घाट के सुधार पर 8.25 करोड़, अस्सी घाट के लिए 6.21 करोड़ और अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक सुविधाओं के विस्तार पर 6.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, दशाश्वमेध से ललिता घाट तक पर्यटन विकास के लिए 6.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कुछ घाटों के पत्थरों को भी नए सिरे से लगाया जाएगा ताकि उनकी मजबूती बनी रहे। यह परियोजना न केवल काशी के घाटों की विरासत को संजोएगी, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक अनूठा और सुविधाजनक अनुभव भी प्रदान करेगी।

Share this story