गंगा दशहरा पर विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा, मां गंगा का दुग्धाभिषेक, लोककल्याण की हुई कामना

वाराणसी। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी, गुरुवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर प्रातः 6:00 बजे मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया, जिसमें न्यास के अधिकारी, कार्मिक, अर्चक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित इस विशिष्ट पूजा ने श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक उत्साह का संचार किया।
आयोजन की भव्यता और भक्ति भाव को देखते हुए श्रद्धालुओं ने इसे अत्यंत पुण्यकारी बताया। न्यास द्वारा किए गए व्यवस्थित आयोजन ने इस पर्व को और भी गरिमामय बना दिया।