गंगा दशहरा महोत्सव-2025 : वाराणसी में भव्य आयोजन की तैयारी

वाराणसी। पवित्र दशाश्वमेध घाट पर गुरुवार (5 जून, 2025) को गंगा दशहरा महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित इस महोत्सव में भगवती मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में वैदिक रीति से पूजन, भव्य महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह आयोजन ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, संवत् 2082 को सायंकाल 6:00 बजे शुरू होगा, जिसमें सभी से सहभागिता की अपील की गई है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आयोजन स्वच्छ काशी, स्वच्छ गंगा, स्वच्छ घाट और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है, इस अवसर पर गंगाजल निर्मलीकरण और जन जागरूकता अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा। संस्था का मानना है कि "माँ गंगा का जल ही जीवन है," और जल संरक्षण के माध्यम से जीवन को बचाने का संदेश इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने सभी से इस पावन पर्व में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया है।
यह महोत्सव न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जागरूकता का भी प्रतीक है। दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली भव्य आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा की पवित्रता और उनके संरक्षण की आवश्यकता को दर्शाएंगे। गंगा सेवा निधि ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों, संगठनों और श्रद्धालुओं से सहयोग और उपस्थिति की अपेक्षा की है।