वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा का जलस्तर खतरे के बिंदु को पार कर चुका है। घाटों और सड़कों को डुबाते हुए पानी अब घरों में घुस गया है। इससे तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मच गया है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना ले रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह 8 बजे जलस्तर 71.56 मीटर रिकॉर्ड किया गया। तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। वाराणसी में गंगा में खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है। 

Ganga

देश के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले चार दिनों से पानी बढ़ रहा है। जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार भी काफी तेज है। शनिवार को जलस्तर चेतावनी बिंदु और रात में खतरे के निशान को पार कर गया। गंगा का पानी घाटों को डुबाते और गलियों और सड़कों को पार करते हुए अब घरों में घुस गया है। ऐसे में लोग घरों के ऊपरी तलों पर अथवा सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना लेने को विवश हैं। आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। 

 वाराणसी : प्रमुख सचिव कृषि ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग की दी सलाह  https://livevns.news/Top-Headlines/varanasi-principal-secretary-agriculture-inspects-soil/cid17187459.htm   वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ  अपने शहर के लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से वरूणा भी उफान पर है। नक्खी घाट समेत वरूणा किनारे के इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। 5 हजार से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं। लोगों को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। वहीं जो लोग किसी तरह घर में रह रहे हैं, उन्हें भी बिजली-पानी के अभाव में तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत शिविरों की स्थापना की गई है। 

वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार 

आला अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों और बाढ़ राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं।   एनडीआरएफ, जल पुलिस, बाढ़ पीएसी व प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुमान के मुताबिक जलस्तर 72 मीटर के आंकड़े को पार कर सकता है। दो दिन बाद जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।

वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार 

वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार 

वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार 

वाराणसी में खतरे के निशान से ऊपर गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार 

Share this story