वाराणसी में बढ़ाव पर गंगा का जलस्तर, तीसरी बार बदला गंगा आरती का स्थल
वाराणसी। जनपद में गंगा का जलस्तर बढ़ाव पर है। गंगा का पानी दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में मां गंगा का आरती स्थल तीसरी बार बदला है।
गंगा के बढ़ते जलस्तर के जारण रविवार को तीसरी बार मां गंगा का आरती स्थल बदला गया है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की आरती रविवार को ऊपर की सीढियों पर हुई। इससे पहले दो बार पानी बढ़ने से आरती का स्थल बदला गया था।
गंगा का पानी बढ़ने से अग्रिम आदेश तक नावों का संचालन बंद कर दिया गया है। ऐसे में जल पुलिस व NDRF भी जनपद में संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट हो गयी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।