महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ को समर्पित गंगा आरती में उमड़ा जनसैलाब, देव दीपावली जैसा नजारा, वीआईपी प्रोटोकाल निरस्त, देखिये तस्वीरें
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में देव दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। हजारों की संख्या में सैलानी घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचे और अद्भुत पल के साक्षी बनकर अभिभूत नजर आए। भीड़ को देखते हुए गंगा सेवा निधि की ओर से सारे वीआईपी प्रोटोकाल निरस्त कर दिए गए। भीड़ को संभालने में पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की काशी में लाखों की तादाद में सैलानी आए हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु शाम तक बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर चुके हैं। वहीं शाम को दशाश्वमेध घाट की दिव्य-भव्य गंगा आरती में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महाशिवरात्रि के मौके पर घाट पर विशेष सजावट की गई थी। घाट को लाइटिंग व फूल-मालाओं से सजाया गया था। गंगा आरती बाबा विश्वनाथ को समर्पित रही। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ आरती शुरू हुई। अर्चकों ने विधिविधान से मां गंगा का पूजन-अर्चन कर आरती उतारकर लोकमंगल की कामना की। इस अद्भुत पल के साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी नाव व बजड़ों पर सवार होकर गंगा में डंटे रहे। वहीं घाट पर भीड़ उमड़ी।
गंगा सेवा निधि के सचिव सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में सैलानियों का सैलाब उमड़ा है। आरती में इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं कि उनको नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था। इसलिए सारे प्रोटोकाल कैंसिल कर दिए गए। पुलिस-प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था अच्छी चल रही है। बताया कि देव दीपावली जैसी भीड़ उमड़ी। घाट को लाइटिंग व फूल-मालाओं से सजाया गया है। भीड़ को देखते हुए पहले से ही इंतजाम किए गए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।