काशी में गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव, बड़ा गणेश मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए वाराणसी के लोहटिया स्थित प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर परिसर "हर हर महादेव" और विघ्नहर्ता के जयघोष से गूंजायमान है।

vns

बड़ा गणेश मंदिर के महंत प्रवीण दुबे ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है, जिसका विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखती हैं। भाद्रपद मास की शुरुआत होने के कारण इस बार की चतुर्थी को जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है।

vns

उन्होंने आगे बताया कि इस पावन अवसर पर भक्त विशेष रूप से फल, दूर्वा और मोदक लड्डू का अनुष्ठान कर रहे हैं। मान्यता है कि गणेश जी की पूजा से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख, शांति व समृद्धि प्राप्त होती है। मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है, जो देर रात तक जारी रहेगी।

vns

श्रद्धालु प्रियंका ने बताया कि गणेश चतुर्थी का दिन बहुत महत्व रखता है। गणेश चतुर्थी के दिन महिलाएं अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है। बताया कि गणेश जी को मोदक प्रिय है। इसलिए उन्हें बेसन से लड्डू और मोदक का भोग लगता है। जिन महिलाओं को संतान नहीं होती है, उन्हें इस दिन व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है।
देखें तस्वीरें और वीडियो

vns

vns

vns

Share this story