Ganesh Chaturthi: शिव की नगरी में पुत्र की जय-जयकार, गणेश चतुर्थी पर बप्पा के दर्शन को मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सात वार और नौ त्योहारों की नगरी काशी में श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज सुबह से ही काशी के गणेश मंदिरों में व्रती महिलाएं पूजा-अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं। माघमास कृष्णपक्ष की संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी के इस पवित्र अवसर पर महिलाएं पुत्र की सुख और समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।

Ganesh Chaturthi

यह व्रत 17 घंटे लंबा होता है, और श्रद्धालु चंद्रोदय के समय अर्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त करेंगे। इस साल चंद्रोदय रात 8:52 बजे होगा। काशी के 56 विनायक सहित सभी गणेश मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।

Ganesh Chaturthi

दर्शन के लिए लंबी कतारें

इस विशेष दिन पर दुर्ग विनायक गणेश मंदिर और सोनारपुर स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश कर गणेश भगवान का दर्शन कर रहे हैं। दुर्ग विनायक गणेश मंदिर के महंत, शोभाराम शास्त्री ने बताया कि यह एक बहुत पुरानी परंपरा है, जिसमें महिलाएं 17 घंटे तक व्रत रहती हैं। यह व्रत संतान सुख और संतान उत्पत्ति की कामना के लिए किया जाता है।

Ganesh Chaturthi

गणेश पूजा और परंपराएं

दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक मंदिर के महंत ने बताया कि भगवान गणेश प्रथम पूज्य देवता हैं, और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले उनका पूजन आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन महिलाएं संतान सुख की कामना करते हुए भगवान गणेश का पूजा अर्चन करती हैं।

Ganesh Chaturthi

मंदिर में पूजा के दौरान दूर्वा घास, मोदक और अन्य सामग्रियों का भोग भगवान गणेश को अर्पित किया जाता है। दुर्ग विनायक गणेश मंदिर के पुजारी, अनुराग मिश्रा ने बताया कि इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है और गणेश भगवान को श्रद्धा से भोग अर्पित किया जाता है।

Ganesh Chaturthi
 

Share this story