श्री काशी विश्वनाथ धाम में उल्लासपूर्वक मनाया गया गणेश चतुर्थी उत्सव, विश्व कल्याण का मांगा गया वरदान
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भगवान श्री गणेश जी की गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, काशीवासी, मंदिर न्यास के प्रतिष्ठित सदस्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय, अन्य न्यास अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
शिवपुराण के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का अवतरण हुआ था, जिन्हें समस्त देवताओं में प्रथम पूज्य माना जाता है। सनातन परंपरा में भगवान गणेश जी को विध्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है। गणेश जी की कृपा से परिवार पर आने वाले सभी संकट और विघ्न दूर हो जाते हैं, और उनके आशीर्वाद से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सभी सनातन श्रद्धालुओं की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं, और आज के शुभ आयोजन में पुजारी पं. श्रीकांत मिश्र ने अन्य अर्चकों और शास्त्रियों के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।