महादेव की नगरी में गणेश उत्सव की धूम, दुर्ग विनायक मंदिर में केक काट मनाया गया जन्मोत्सव
Updated: Sep 19, 2023, 13:34 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। सोमवार को काशी में हरितालिका तीज को लेकर महिलाओं ने व्रत रख भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधा किया। वही मंगलवार को उनके पुत्र भगवान गणेश का जन्मोत्सव बेहद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मां कुष्मांडा देवी के मंदिर के समीप दुर्गाकुंड में स्थित दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में बड़े धूमधाम भगवान गणेश उत्सव मनाया गया। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। लोग कतार से भगवान गणेश का दर्शन पूजन कर रहे हैं।
।
शिव की नगरी काशी में उनके पुत्र भगवान गणेश के मंदिरों में पूजन के साथ पंडाल और घरों में मूर्ति की स्थापना किया गया है। मान्यता है, कि भगवान गणेश को मोदक काफी प्रिय है, ऐसे में भक्त दर्शन करने के दौरान मोदक के साथ लड्डू का भोग लगा रहे हैं। वही दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में गणेश उत्सव के दौरान केक भी काटा गया।
।
भगवान दुर्ग विनायक मंदिर के महंत अनुराग मिश्रा ने बताया कि गणेश चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। भक्त सुबह से दर्शन पूजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश का जन्म उत्सव 11 दिन तक चलेगा। सुबह से ही भगवान गणेश का विधि- विधान के साथ स्नान पंचामृत स्नान आरती कर नवीन वस्त्र पहनाए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।