G-20 summit varanasi : काशी में होगी मंत्रियों की होगी बैठक, तैयार होगा विकास का रोडमैप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। G-20 के सदस्य देशों के मंत्रियों की बैठक जून में वाराणसी में होगी। इसमें सदस्य देशों के विकास का रोडमैप तैयार होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर (s. Jaishankar) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के भी आने की चर्चा है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए शहर में ताज समेत आधा दर्जन होटलों को चिह्नित किया गया है। प्रशासन आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। 


G-20 summit मंत्री समूह की बैठक वाराणसी के दीनदयाल हस्ताकला संकुल में 11 से 13 जून तक प्रस्तावित है। इसमें मंत्रियों के साथ ही सदस्य देशों के लगभग 250 डेलिगेट्स शामिल होंगे। बैठक में प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के मंत्रियों व अधिकारियों की ओर से सदस्य देशों के विकास को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें विकसित देश विकासशील देशों के विकास के लिए तकनीकी साझा करेंगे। वहीं रूस व यूक्रेन मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना है। इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। ऐसे में इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


जिला प्रशासन बैठक की तैयारी में जुटा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए छह कमेटियां गठित की गई हैं। इसको लेकर संबंधित को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट से संत अतुलानंद चौराहा-टीएफसी मार्ग पर मेहमानों के स्वागत, सजावट आदि की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह को सौंपी गई है। अतुलानंद से वीडीए, कचहरी, पुलिस लाइन, चौकाघाट तक के लिए नोडल अधिकारी गुलाबचंद्र, चौकाघाट से नमोघाट तक एडीएम वित्त व राजस्व संजय कुमार, चौकाघाट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक एडीएम जवाहर लाल श्रीवास्तव, पुलिस लाइन से सारनाथ तक सीआरओ अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share this story