G-20 Summit Varanasi : सातवें सत्र में चीफ साइंटिस्ट्स की मीटिंग, शांस्त्रीय संगीत के साथ करेंगे फेयरवेल डिनर 

vns

वाराणसी। काशी में होने वाले G-20 Summit Varanasi की पहली बैठक का बुधवार को आखिरी दिन है। अंतिम दिन बैठक के सातवें सत्र का बिंदु डिस्कशन एंड फाइनलाइज़ेशन ऑफ़ द MACS (मीटिंग ऑफ़ एग्रीकल्चरल चीफ साइंटिस्ट)-2023 कम्युनिक रखा गया है। G-20 देशों के कृषि क्षेत्र के चीफ साइंटिस्ट्स तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं। दोपहर बाद आठवें सत्र में मेहमान काशी भ्रमण पर निकलेंगे। रात में शास्त्रीय संगीत के साथ फेयरवेल डिनर होगा। 

vns

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में G-20 की छह बैठकें प्रस्तावित हैं। पहली बैठक में कृषि को लेकर चर्चा जारी है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। ऐसे में कृषि संबंधी बैठक में चर्चा से निकलने वाले निष्कर्ष देश के लिए काफी अहम साबित होंगे। बुधवार को दो सत्र आयोजित होंगे। सुबह के सत्र में बैठक चल रही है। दोपहर बाद आठवें सत्र में मेहमान बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) जाएंगे। टीएफसी का भ्रमण कर स्थानीय हस्तशिल्प कला और कारीगरी के बारे में जानेंगे। 

टीएफसी में विदेशी मेहमानों का स्वागत ढेढ़िया और थारू लोकनृत्य से होगा। डिनर के साथ संतूर और सारंगी वादन होगा। रात में शास्त्रीय संगीत के साथ फेयरवेल डिनर होगा। इसके बाद 20 अप्रैल को मेहमानों की विदाई होगी। पिछले दो दिनों में विदेशी डेलिगेट्स ने दशाश्वमेध घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती, नमो घाट, महात्मा बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण कर काशी की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का नजदीक से देखा। काशी आकर मेहमान अभिभूत हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story