ठंड में महाश्मशान पर बढ़ी चिताएं, मणिकर्णिका पहुंच रहे सामान्य दिनों से अधिक शव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ठंड में मरने वालों की तादाद बढ़ गई है। मणिकर्णिका घाट पर सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय चिताओं की संख्या बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस समय सामान्य दिनों की तुलना में 15-20 शव अधिक आ रहे हैं। रात में कड़ाके की ठंड की वजह से लोग दिन में शवों को जलाने पर प्राथमिकता दे रहे हैं। घाट पर कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या है। वहीं लकड़ी आदि की कोई कमी नहीं है। ऐसे में शवों को जलाने में कोई समस्या नहीं है।

vns
मणिकर्णिका निवासी माता प्रसाद चौधरी ने कहा कि ठंड में शवों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है। पहले 60-70 शव आते थे लेकिन इस समय यह संख्या बढ़कर 90-100 पहुंच गई है। ठंड की वजह से मरने वालों की संख्या थोड़ी बढ़ी है। इसी वजह से शवों की संख्या भी बढ़ गई है। बताया कि श्मशान पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं लकड़ी आदि का पर्याप्त प्रबंध है। ऐसे में दिक्कत अथवा इमरजेंसी की कोई बात नहीं। 

vns

सालिक चौधरी ने कहा कि ठंड बहुत बढ़ गई है। ऐसे में मणिकर्णिका महाश्मशान पर लोग दिन में ही शव जलाने का प्रयास कर रहे हैं। खासतौर से देहात इलाके से आने वाले लोग दिन में शव लेकर आ रहे हैं। ठंड के कारण मौतें बढ़ी हैं। इसलिए अधिक शव आ रहे हैं।

vns

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story