पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमत ने किया निराश, तो घोड़े पर सवार होकर नामांकन के चंदौली से बनारस पहुंचा यह शख्स, कहा – अपना घर-मकान बेचकर...

varanasi nomination
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें व अंतिम सीट के चुनाव के लिए नामांकन जारी है। नामांकन के चौथे दिन पर्चा लेने के लिए प्रत्याशियों की लाइन लगी हुई है। इसी बीच कुछ लोग जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनोखे तरीके से नामांकन स्थल पहुंच रहे हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार को एक प्रत्याशी ऐसे नजर आए जो वाराणसी से सटे जनपद चंदौली से घोड़े पर सवार होकर वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे। हाथों में तिरंगा, सिर पर भगवा गमछा बांधे निर्दल प्रत्याशी विनोद यादव वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद बनने का सपना लिए काशी पहुंचे हैं। 

  पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमत ने किया निराश, तो घोड़े पर सवार होकर नामांकन के चंदौली से बनारस पहुंचा यह शख्स, कहा – अपना घर-मकान बेचकर...

विनोद यादव के मुताबिक, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के कारण वह यहां घोड़े पर सवार होकर आए हैं। मीडिया से बातचीत में विनोद यादव ने कहा कि इससे पहले मैं 12 चुनाव लड़ चुका हूं और यह मेरा 13वां चुनाव है। बढ़ते पेट्रोल के कीमत और महंगाई को देखते हुए मैं घोड़े से आया हूं। कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बुलडोजर का परमिशन ना मिलने के कारण मैं आज घोड़े से नामांकन करने आया हूं। इस चुनाव में मेरा मुद्दा बेरोजगारी, 15 साल की लड़कियों की शिक्षा निःशुल्क कराना और नकली दवाई बंद करवाना है।

विनोद ने आगे कहा कि बनारस जो कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, यहां पानी की बहुत किल्लत है और यदि केंद्र या उत्तर प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है, तो मैं अपना घर-मकान बेचकर हर चौराहे पर वाटरप्रूफ फ्रिज लगाने का कार्य करूंगा।
 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story