हथुआ मार्केट से लेकर सारनाथ तक जन-जन पर कृपा बरसा रही हैं मां दुर्गा, तस्वीरों में देखें मां की प्रतिमाओं की शोभा
वाराणसी। मिनी बंगाल कहे जाने वाले बनारस में दुर्गापूजा की अपनी अलग ही रौनक होती है। गली गली में मां दुर्गा के पंडाल जनजन को आकर्षित करते हैं तो वहीं मां भी अपने बच्चों पर कृपा बरसा रही हैं। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं सारनाथ से लेकर हथुआ मार्केट तक 20 दुर्गा पंडालों में कैसे विराजमान हैं मां दुर्गा। घर बैठे सभी बड़े पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के कीजिए दर्शन।
दी हिम क्लब
सनातन धर्म
मछोदरी
नवजीवन क्लब कचहरी
त्रिमूर्ति क्लब पहड़िया
तरुण क्लब दौलतपुर
लॉयन सोसाइटी क्लब पांडेयपुर
जय भारत क्लब लालपुर
केडीएस, शिवाला
जंगमबाड़ी
दुर्गाचरण इंटरकॉलेज
काली बाड़ी सोनारपुरा
बनारस दुर्गोत्सव समिति
दुर्गापूजा समिति सारनाथ
महादेव स्पोर्टिंग क्लब राजघाट
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति
भारतेन्दु स्पोर्टिंग क्लब लोहटिया
मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब हरतीरथ
शिवपुर स्टेडियम
हथुआ मर्केट
जैतपुरा
गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब, जंगमबाड़ी
कचहरी के पास चंद्रयान माडल पंडाल में स्वर्ण किरकिरी से बनी मां दुर्गा प्रतिमा
जगतगंज में भव्य पंडाल में विराजी आदि शक्ति
भूत बंगला, पानदरीबा
अर्दली बाजार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।