बैरेकेटिंग से शौचालय तक, विकास की हर पहल पर नगर आयुक्त की नजर
- नगर निगम की नई पहल: नव विस्तारित क्षेत्रों का किया गया व्यापक निरीक्षण
- सरकारी जमीनों पर बैरेकेटिंग से विकास को नई दिशा: नगर आयुक्त का दौरा
- नव विस्तारित क्षेत्रों में बैरेकेटिंग और शौचालय निर्माण पर नगर आयुक्त की पैनी नजर
- विकास की ओर कदम: नव विस्तारित क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे का जायजा
- सरकारी भूमि और शौचालयों की गुणवत्ता पर नगर आयुक्त की सख्ती
वाराणसी।नगर निगम सीमा में सम्मिलित नव विस्तारित क्षेत्रों में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज वृहद स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम द्वारा सरकारी भूमियों पर की जा रही बैरेकेटिंग और निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालयों की गुणवत्ता की समीक्षा की।नगर आयुक्त ने दान्दूपुर, रसूलगढ़, संदहा, आशापुर, पैगम्बरपुर, नवलपुर, एवं गोलगड्डा क्षेत्रों में बैरेकेटिंग कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि चिन्हित सरकारी भूमि पर जनहित की दृष्टि से कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि निर्माण कार्य से स्थानीय नागरिकों को लाभ मिल सके। -
रसूलगढ़ और सरसावां में स्थित पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने सरसावां पंचायत भवन को सफाई चौकी एवं सामान्य विभाग की चौकी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।इसके अलावा, नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों में बन रहे पाँच सार्वजनिक शौचालयों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार और समयसीमा के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
-
इस निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, सामान्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित रहे।नगर आयुक्त के इस दौरे का उद्देश्य नगर निगम सीमा के नव विस्तारित क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाना और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।