कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर में अदा की गई जुमे की नमाज, ASI रिपोर्ट सार्वजनिक होने को लेकर पुलिस रही अलर्ट
वाराणसी। ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के अगले दिन परिसर में बड़ी संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में नमाजियों को देख पुलिस भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट हो गई। बताया जा रहा है कि आम दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में नमाजी नमाज पहुंचे थे। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि गणतंत्र दिवस और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण अधिक संख्या में लोग नमाज पढ़ने आए।
जुमे की नमाज और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर रही। नमाजियों को देखते हुए ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास बड़ी संख्या में फ़ोर्स लगाई गई थी। वहीँ गोदौलिया और चौक से विश्वनाथ मंदिर की ओर आने वाले बाइक सवारों का रूट डायवर्जन कर उन्हें दूसरे रास्ते भेजा गया।
जुमे की नमाज समाप्त होने के बाद नमाजी बाहर निकले। इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। मीडिया में कुछ भी बयानबाजी करने से वह बचते रहे। डीसीपी काशी जोन आर० एस० गौतम ने बताया कि जुमे की नमाज और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस काफी मुस्तैद रही। इस दौरान चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स तैनात रही। सभी एसीपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
देखें तस्वीरें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।