कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर में अदा हुई जुमे की नमाज, पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
वाराणसी। जुमे की नमाज के दिन बड़ी संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे। इस बीच व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ और उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए दंगों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रही। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
ज्ञानवापी परिसर के बाहर कमिश्नर ने स्वयं सुरक्षा का मोर्चा संभाला। उन्होंने सभी नमाजियों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही थी। शिफ्ट में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।
पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्वक तरीके से नमाज पढ़ी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी अलर्ट मोड में रही। जिसके बाद सकुशल नमाज पढ़ी गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।